भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में छठी बार कदम रखा है. टीम में पांच ऐसे युवा चेहरे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लगभग हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में भी उनसे अच्छे खेल की उम्मीद रहेगी.
शुभमन गिल
5 मैच 341 रन
1 शतक, 3 अर्द्धशतक
पंजाब के शुभमन गिल अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए अभी से मशहूर हो रहे हैं. ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ नाबाद 90 और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 86 रन की पारी खेलने वाले शुभमन ने सेमीफ़ाइनल में भी शतक बनाकर सबको प्रभावित किया. 18 साल के शुभमन ने अब तक 5 मैचों में 341 रन बना चुके हैं. शुभमन की बल्लेबाज़ी की वजह से ही आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 1.8 करोड़ में ख़रीदा.